उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगशिक्षा

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर ताज पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना गांधी जयंती

img 20241002 wa09334002021484967992256

संवाददाता उतराव
आज गांधी जी और शास्त्री जयंती के अवसर पर ताज पब्लिक स्कूल, ताजपुर में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ जिस में विद्यालय के छात्रों ने भाषण के माध्यम से गांधी और शास्त्री जी के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया। विद्यालय के शिक्षक रमेश यादव ने शास्त्री जी के सादे जीवन के बारे में बताते हुए उन के जीवन की एक घटना को याद किया जिस में उन के प्रधान मंत्री काल में उन के सेवकों द्वारा उन के सादे पहनावे की आलोचना को सुन कर सहज रूप से लेते हुए उन से बातें की जब कि सेवकों को अपनी कही बात पर ग्लानि हुई। उन्होंने आज की राजनीति और राजनेता के बारे में बताते हुए कहा कि आखिर ऐसा क्यों है कि एक जनसेवक को इतनी सारी सुरक्षा और गाड़ियों की आवश्यकता पड़ती है ? जो पहले के नेतागण को नहीं पड़ती थी। इस क्रम में विद्यालय के दूसरे शिक्षक अखिलेश यादव ने गांधी जी के जीवन की वह घटना साझा कि जिस समय चंपारण सत्याग्रह में उन को जहर देने की कोशिश की गई थी। इस के अलावा उन्होंने बताया की किस तरह सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र का नाटक देख गांधी जी ने हमेशा सच बोलने का प्रण लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा० रियाजउद्दीन अंसारी ने गांधी जी और लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन का संछिप्त परिचय देते हुए चंपारण से भारत छोड़ो आंदोलन और देश  की स्वतंत्रता तक गांधी जी के योगदान को बताते हुए बच्चों को महापुरुषों की जीवनी पढ़ने और उनके पदचिन्हों पर चलने का आह्वाहन किया।
विद्यालय के प्रबंधक डा० मसूद अहमद ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर  विस्तार से चर्चा करते हुए आज के माहौल में विद्यार्थियों के मार्गदर्शन की आवश्यकता पर बल दिया क्योंकि आज कल बच्चे स्मार्टफोन पर रील या फ्री फायर ही खेल या देख रहे हैं उनका मार्गदर्शन किसी हरशचंद्र के नाटक से नहीं हो पाएगा क्योंकि अब वैसा समाज नहीं है। इस कारण अब यह विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों का दायित्व है कि आने वाले समय में अपने बच्चों को किस तरह से संतुलन बना कर नैतिक शिक्षा का  बोध दिया जाए। उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक किताबें पढ़ने को कहा जिस से अच्छी सोच और सद्विचार बढ़े। भविष्य के कर्णधार यही बच्चे हैं और देशहित में इनकी सोच को सही दिशा में ले जाना
अतिआवश्यक है। गोष्ठी के बाद बच्चों ने चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।

img 20241002 wa09294485525164330425132

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *