Ghazipur News: करीमुद्दीनपुर थाने में पुलिस पर हमला करने वाले तीन महिला सहित पांच को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published on -


गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना पुलिस ने थाना पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 97/2023 धारा 147/148/149/323,186,332,353,427,504 भादवि व 3/4 लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम व 7 सी एलए एक्ट में नामजद व प्रकाश में आये तीन महिला सहित कुल पांच वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है।उल्लेखनीय है कि आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी के सहयोगी व जनपद के टॉप टेन अपराधी अमित राय पुत्र रामप्रवेश राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर को थाना करीमुद्दीनपुर पुलिस द्वारा फैक्ट्री मेड अवैध रिवाल्वर 0.32 बोर मय चार जिन्दा कारतूस के साथ शुक्रवार को लौवाडीह अण्डर पास से समय 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया था। उस पर 27 अपराधिक मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त अमित राय के पिता राम प्रवेश राय अपने सहयोगी दर्जनों महिलाएं व पुरूषों के साथ रात में लगभग 11.00 बजे, लाठी डंण्डा, ईट पत्थर से लैस होकर थाने पर आ धमके तथा पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को जबरन छुड़ाने के लिये हवालात की तरफ बढने लगे थे‌। वे लोग थाना परिसर में राजकीय सम्पत्ति को क्षतिग्रस्त कर पुलिस कर्मियो पर हमलावर होने लगे थे जिससे कई पुलिसकर्मीयो को चोटे आयी थीं। इसके विरुद्ध पुलिस ने उपरोक्त मुकदमा दर्ज किया था।
इस मुकदमे में प्रकाश में आये वांछित अभियुक्तों में रामप्रवेश राय पुत्र वंशनारायण राय निवासी ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर, रिशू तिवारी उर्फ अम्बुज पुत्र तारकेश्वर तिवारी निवासी ग्राम देवरिया थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को दिनांक 24 जून को समय 19.30 बजे उनके घर से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्तागण उमरावती पत्नी दरोगा , मीना देवी पत्नी मुन्ना तथा मुन्नी देवी पत्नी नेपाली राम निवासीगण ग्राम जोगामुसाहिब थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर को उनके घर ग्राम जोगामुसाहिब से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की गयी।

वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्क्षय देवेन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक हंसराज मिश्रा, आरक्षी सौरभ पटेल, अवधेश कुमार, नीलम गौतम, आशीर्वाद कुमार, अनन्त मौर्य, नवनीत कुमार, वन्दना शुक्ला व शिवानी सिंह शामिल रहीं।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in

Leave a Comment