उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर मां के नाम पर एक पेड़ का करें वृक्षारोपण निदेशक हर्ष राय

गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर के गांधीनगर स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में आज स्कूल के समस्त स्टाफ के साथ सरकार के निर्देशानुसार एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधे लगाए गए। शिक्षकों के साथ कर्मचारियों ने पौधे लगाए और संरक्षण का संकल्प लिया। डालिम्स सनबीम स्कूल के प्रधानाचार्य प्रेरणा राय ने कहा कि एक पेड़ लगाकर मां और धरती मां दोनों को सम्मान दिया जा सकता है।इसके साथ ही स्कूल से निदेशक हर्ष राय ने कहां की इस अभियान के तहत हमें शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिलेगा जिससे आने वाले भविष्य में बीमारियों का सामना कम करना पड़ेगा और साथ – साथ इससे अपने बच्चो को भी सिखाया जा सकता है की हर साल एक पेड़ अवश्य लगाएं । इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित करें जिससे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लग सके। इसी अवसर पर छात्राओं द्वारा स्कूल परिसर में जा कर आम ,अमरूद, सागौन, कटहल ,जामुन, नीम आदि वृक्षों को लगाया गया। स्कूल के सभी छात्र – छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया एवं लगाए गए पौधों को संरक्षण हेतु शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में डालिम्स सनबीम स्कूल के निदेशक हर्ष राय हिमांशु राय कोऑर्डिनेटर अमित राय , मुकेश राय , नारायण जी वर्मा , एक्टिविटी इंचार्ज नेहा राय , जोखन यादव , नरेंद्र राय , रामनारायण राय , अभिषेक सिंह , अंजनी पांडेय,रितेश राय, शुभम कुशवाहा , सतेंद्र सिंह, मिथलेश राय , मोकिम अंसारी, आशुतोष यादव, परमेश्वर वर्मा , नमो नारायण पाण्डेय, ओंकार पांडेय ,निधि राय, आशुतोष यादव ,पूजा सिंह , रागिनी पांडे, आरती सिंह, नेहा उपाध्याय, विजय लक्ष्मी यादव, सुशील राय, ऋतु यादव , पिंकी पांडेय, अजीत कुमार ,आशुतोष श्रीवास्तव , अस्वनी सिंह प्रिय घोष, माही तलत , रोजी खातून , नंदिनी मिश्रा, स्वेता यादव ,अक्षिता राय, अंजना सिंह, राजकुमारी सिंह , मधुलिका सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *