उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: करीमुद्दीनपुर रोशन फिलिंग स्टेशन, लट्ठूडीह पर बचत स्कीम लॉन्च, डीजल पेट्रोल की खरीद पर 1 रुपए की छूट

img 20240824 wa04137991668117161291247



गाजीपुर/करीमुद्दीनपुर क्षेत्र के मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मुख्य मार्ग पर लट्ठूडीह ग्राम स्थित नायरा एनर्जी के पेट्रोलपंप मेसर्स रोशन फिलिंग स्टेशन पर बचत स्कीम का शुभारंभ किया गया । उक्त स्कीम के तहत ग्राहक को डीजल पेट्रोल की खरीद पर 1 रुपए प्रति लीटर तक की छूट का प्रावधान है । स्कीम के आरंभ के अवसर पर नायरा एनर्जी के अधिकारी श्री अभिषेक पांडेय द्वारा कहा गया की इस स्कीम के तहत हमारा मकसद है की सही माप और अच्छे तेल के अपने मापदंडों का पालन करते हुए ग्राहकों को उचित लाभ भी प्रदान किया जाए ।
हर्ष राय ने कहा कि यह स्कीम सभी ग्राहकों के लिए है और सभी से मेरा निवेदन है की अधिक से अधिक मात्रा में उक्त स्कीम का लाभ लोग उठाए । समय समय पर देश की। अग्रणी कंपनी नायरा एनर्जी द्वारा इस प्रकार के लाभ ग्राहकों को।प्रदान किए जाते रहे है और आगे भी किए जाएंगे। उक्त अवसर पर क्षेत्रिय लोगों में खुशी की लहर है ।@कृष्ण कुमार मिश्र

img 20240824 wa04814477813182060345010

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *