गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिधागरघाट चट्टी स्थित एक जन सेवा केंद्र संचालक को मंगलवार को दिनदहाड़े बाइक सवार पहुंचे दो नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी। हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल के मुताबिक गोली मारने के पहले बदमाश बोले थे कि जितना पैसा है लाओ दो, लेकिन उसके यह कहने पर कि अभी दुकान खोले ही हैं पर वे वारदात को अंजाम दे दिए। सिधागरघाट निवासी अजीत साहनी (25) ने 17 अगस्त को सिधागरघाट चट्टी पर जनसेवा केंद्र खोला। आज करीब 11 बजे एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश पहुंचे। पिस्टल दिखाते हुए अजीत साहनी से बोले, जितना पैसा है लाओ दो, इसपर उसने कहा अभी मुझे दुकान खोले कुछ ही समय हुआ है। मैं कहां से दे पाऊंगा। आरोप है कि इतने में बदमाश उसके सीने में गोली मारकर फरार हो गए। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही पुुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय पुलिस एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद ले गई। जहां से उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है बदमाशों ने तीन गोली मारी है। वहीं, घटना की जानकारी होने पर एसपी ग्रामीण, सीओ कासिमाबाद व भारी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई है। कासिमाबाद के कोतवाल अशेषनाथ सिंह ने बताया कि तहरीर नही मिली है मामले की जांच-पड़ताल चल रही है। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें भय के कारण बंद कर दिए हैं।