गाजीपुर

Ghazipur news : किसान की झोपड़ी में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

Ghazipur news : । नंदगंज(nandganj) थाना क्षेत्र के बरहपुर भरवटिया में रविवार को अज्ञात कारणों के चलते एक किसान की झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते कुछ देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। इस बीच किसान ने परिवार के साथ वहां से भाग कर अपनी जान बचाई है। झोपड़ी में रखा गृहस्थी का सारा सामान कुछ ही देर में जल कर खाक हो गया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत का बाद आग पर काबू पाया है।

ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया गया काबू

थाना क्षेत्र के गांव बरहपुर भरवटिया में अज्ञात कारणों से किसान कैलाश प्रजापति की झोपड़ी में आग लग गई। जिससे झोपड़ी में रखी अनाज एवं घरेलू सामान जलकर राख हो गया। गांव निवासी कैलाश अपने घर पर मौजूद था कि तभी अचानक उसने अपने घर में पड़े छप्पर से आग की लपटें उठती देखी। इसके बाद वो तुरंत ही झोपड़ी से बाहर भागा और फिर उसने खुद आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग और विकराल हो गई। इस बीच गांव के लोग भी इकट्ठा हुए और मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद सभी ने मिलकर आग पर आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया है। कुछ ही देर की आग में झोपड़ी के अंदर रखा अनाज, घरेलू सामान, ओढ़ने बिछाने के कपड़े, आदि जलकर राख हो गया। हल्का लेखपाल ने नुकसान का आंकलन कर जिला प्रशासन को भेज दिया है।

Related Articles