उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजपुलिस मुठभेड़ब्रेकिंग

Ghazipur news: खानपुर अवैध असलहे, कारतूस व फर्जी नम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों बरामद

गाजीपुर



पुलिस टीम पर फायर झोंक कर भाग रहे अभियुक्तों को पुलिस  ने दबोचा





गाजीपुर। पुलिस टीम को जान से मारने की नियत से फायर कर भागने वाले चार अभियुक्तों को स्वाट/सर्विलांस व थाना खानपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिंग के दौरान धर दबोचा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस टीम ने एक देशी पिस्टल मय दो जिन्दा कारतूस व दो खोखा कारतूस .32 बोर तथा दो देशी तमंचा मय दो जिन्दा कारतूस .315 बोर  तथा काले रंग की स्कार्पियों नंम्बर यूपी 65 एए 5545 बरामद कर लिया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह द्वारा बताया गया कि अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे संयुक्त अभियान के तहत खानपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत जनपद में वीवीआईपी के आगमन व लोकसभा चुनाव शांन्ति व्यवस्था के दृष्टिगत गश्त व संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की रात्रि चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान मठिया तिराहा ईंट भट्ठे के पास थानाध्यक्ष खानपुर व पुलिस टीम द्वारा उचौरी की तरफ से आ रही संदिग्ध काले रंग की स्कार्पियों को रुकने का इशारा किया तो  स्कार्पियों में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर असलहे से गोली चलायी गयी। उससे बचते हुए पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से जान बचाते हुए स्कार्पियों सवार चार अभियुक्तों को मय फर्जी नंम्बर प्लेट लगी स्कार्पियों तथा अवैध असलहों संग दिनांक 26.05.2024 को समय करीब 01.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया। ये सभी अपराधिक प्रवृत्ति के युवक रहे जो सनसनीखेज घटना को अंजाम देने जा रहे थे।
गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रिन्स उर्फ आदित्य यादव पुत्र सतीश कुमार यादव उर्फ  मुन्ना निवासी ग्राम भैरोपुर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर, अंगद यादव पुत्र पारस यादव निवासी ग्राम गद्दीपुर थाना रामपुर माँझा जनपद गाजीपुर, विकाश यादव पुत्र विक्की पुत्र लोकनाथ यादव निवासी ग्राम गौर थाना खानपुर जनपद गाजीपुर तथा समीर अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी ग्राम उचौली थाना खानपुर जनपद गाजीपुर रहे। इन पर कई अपराधिक मामले दर्ज पाये गये हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध खानपुर थाना पर धारा 307/419/420 भादवि व  आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को न्यायालय के सुपुर्द किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *