उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: गहमर आरा मशीन संचालक विनोद गुप्ता हत्याकांड का गहमर पुलिस ने किया खुलासा,जिगरी दोस्त ने की थी हत्या




सेवराई। गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव के समीप आरा मशीन में हुई रेवतीपुर गाव निवासी विनोद गुप्ता की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस की पूछताछ में अभियुक्त भोला राजभर (46) पुत्र चंद्रमा राजभर, निवासी भदौरा ने बताया कि वह मृतक विनोद गुप्ता के माध्यम से अपनी चाची गीता देवी को 15 जुलाई को 14 लाख रुपए में जमीन रजिस्ट्री कराई थी जिसमें से उसे एक लाख रुपये कमीशन के तौर पर मिलने वाला था आरोपी द्वारा बार-बार अपना पैसा विनोद गुप्ता से मांगा जा रहा था जिसको देने में विनोद गुप्ता टालमटोल कर रहे थे घटना की रात पैसा लेने के लिए भोला राजभर 10:00 बजे मृतक के आरा मशीन पर गया जहां विनोद गुप्ता दाहिने करवट करके लेटे हुए थे और भोला राजभर से बातचीत कर रहे थे इसी दौरान बात विवाद  हो गया और अभियुक्त पास रखा बॉस का डंडा उठाकर मृतक के बाएं कंधे एवं गर्दन पर प्रहार कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। अभियुक्त ताला बंद कर चाबी लेकर फरार हो गया। संबंध में कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि कॉल डिटेल रिकॉर्ड और लोगों से की गई पूछताछ में भोला राजभर का नाम प्रकाश में आया था जिसे शनिवार की शाम 6:30 बजे देवकली गांव से गिरफ्तार किया गया जिसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त बॉस का डंडा जिसे वह आरा मशीन में लड़कियों के बीच छुपा कर रखा था उसकी निशानदेही पर बरामद किया गया।धारा 103(1)बी एन एस के तहत उसे जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *