उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजपुलिस मुठभेड़ब्रेकिंग

Ghazipur news: गहमर पच्चास हजार इनामियां बदमाश पुलिस मुठभेड़ में धराया आरपीएफ जवानों की हत्या में था वांछित




गाजीपुर। कोतवाली गहमर  पुलिस टीम द्वारा दो आरपीएफ जवानों की हत्या में वांछित पचास हजार रुपये के इनामियां  बदमाश को पुलिस ने दौराने मुठभेड़ घायलावस्था में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा .315 व दो खोखा कारतूस तथा अवैध देसी शराब से भरा एक बैग भी बरामद कर लिया‌। घायल अभियुक्त रवि कुमार पुत्र बिंदेश्वरी प्रसाद ग्राम धंडिहा थाना कोईलवर जनपद भोजपुर आरा राज्य बिहार का निवासी है।
बताते चलें कि अपराध एवम् अपराधियों के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार की रात प्रभारी निरीक्षक गहमर चौकी प्रभारी बारा, चौकी प्रभारी देवल व चौकी प्रभारी सेवराई मय टीम के साथ बारा बैरियर पर मौजूद थे। वहीं पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि संदिग्ध शराब तस्कर बारा कला रेलवे हाल्ट स्टेशन पर बैग मे शराब लेकर मौजूद है। वह बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गहमर मय फ़ोर्स के साथ उस अभियुक्त को पकड़ने हेतु बारा कला हाल्ट स्टेशन के समीप पहुचे तो देखा कि एक़ व्यक्ति काला बैग लेकर ट्रेन का इंतजार कर रहा है‌ जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगा। पुलिस द्वारा रोकने के प्रयास पर वह  प्लेटफार्म के बगल मौजूद पेड़ व टंकी के चबूतरे की आड़ लेकर पुलिस टीम पर फायर करने लगा । पुलिस की जबाबी फायरिंग में  उसके बाये पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया । पुलिस टीम ने उसे पुलिस अभिरक्षा में  सीएचसी भदौरा गहमर गाजीपुर उपचार  हेतु पहुंचाया।
पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मै  जनपद गाजीपुर के गहमर थाने से दो आरपीएफ के जवानों कि हत्या के मुकदमे में वांछित चल रहा हूँ जब आप लोगों ने मुझे रोका तो पकड़े जाने के डर से भागने लगा और पकड़ा न जाऊ इसलिए पुलिस पर फायरिंग किया था। उक्त पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी है।  मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक गहमर अशोक मिश्र मय टीम, उप निरीक्षक विवेक कुमार पाठक चौकी प्रभारी बारा, उप निरीक्षक शिवपूजन बिन्द चौकी प्रभारी देवल एवं उप निरीक्षक पुष्पेश कुमार दुबे चौकी प्रभारी सेवराई शामिल रहे। ‌

एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *