उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: गहमर फन्दे से लटक कर विवाहिता ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में



सेवराई। गहमर कोतवाली क्षेत्र के सायर गांव में रविवार की रात एक विवाहिता ने अज्ञात कारणों से फन्दे से लटकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजवाया।
जानकारी अनुसार जमानिया कोतवाली अंतर्गत बघरी गांव निवासी राकेश राम ने अपनी पुत्री गुड़िया (22) की शादी सायर गांव निवासी दीपक पुत्र स्व. राजनारायण के साथ विगत 2 वर्ष पूर्व की थी गुड़िया का पति दीपक चेन्नई में नौकरी करता है घटना के वक्त उसके घर पर कोई भी मौजूद नही था रविवार की शाम गुड़िया अपने मायके से ससुराल आई थी। घटना की सूचना मिलते ही लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिस से पोस्टमार्टम न कराने की जिद पर अड़े रहे। कोतवाल द्वारा काफी समझाने के बाद लोग माने। मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में पंचायत नामा भरने के बाद शव को जिलाचिकित्सालय भेजा गया। लड़की के पिता ने लिखित रूप से तहरीर दिया कि उसकी बेटी ने गुस्से में गलत कदम उठाया है वह किसी भी प्रकार की कोई कारवाई नही चाहता है। कोतवाल अशोक मिश्र ने बताया कि एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है परिजनों द्वारा कोई कारवाई नही चाहने की तहरीर प्राप्त हुई है शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है।

img 20240825 wa05397713843567508192735

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *