क्राइमगाजीपुर

Ghazipur News : ग़ाज़ीपुर में उचक्कों ने बैंक में पैसा जमा करने गए युवक के उड़ाए 20 हजार,जांच में जुटी पुलिस

Ghazipur News : बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे युवक का उचक्को ने उड़ाया बीस हजार

Saidpur Ghazipur News । नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में दोपहर को पैसा जमा करने पहुंचे एक व्यापारी के बैग को ब्लेड से काटकर दो उचक्कों ने 20 हजार रूपयों पर हाथ साफ कर दिया। जब व्यापारी रूपया जमा करने कैश काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा देखकर उनके होश उड़ गए। उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखा तो दो उचक्के दिखे।

IMG 20230615 WA0186

Also Read : Ghazipur News : IGRS के निस्तारण में पूरे गाजीपुर में प्रथम स्थान पर यह थाना…एसपी ने दिया प्रशस्ति पत्र

काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा देख उड़ गए होश

सिधौना गांव निवासी अनिल गुप्ता की नगर के सब्जी मंडी में सुनील किराना स्टोर के नाम से दुकान है। अनिल दोपहर में बिक्री का 1 लाख 62 हजार रूपए जमा करने के लिए झोले में रखकर यूनियन बैंक में पहुंचा। जब वो काउंटर पर पहुंचा तो झोला कटा मिला और उसमें से कुछ रूपए गायब मिले। जिसके बाद उसके होश उड़ गए। पुलिस की जांच में फुटेज दो उचक्के घटना के दौरान दिखे, जिसके बाद पुलिस उनको चिह्नित कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। कस्बा चौकी इंचार्ज राम कुमार दुबे ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज निकलवाया जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

Also Read : Ghazipur News : डीएम ने हाईस्‍कूल व इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओ को किया सम्‍मानित

Ghazipur news, ghazipur samachar, ghazipur news today

Related Articles