उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: गाजीपुर में दर्दनाक हादसा: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से बस में लगी आग, कई जिंदा जले



गाजीपुर।  सोमवार को बड़ा हादसा हुआ है। यहां बस में लगी आग के बाद कई लोगों के मरने की आशंका हैं। कई लोग झुलस गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, अभी तक आधिकारिक । मौके पर चीख-पुकार मची है। हादसे की शिकार बस बरातियों से भरी बताई जा रही है।जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह मौके पर हैं।
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि पांच लोग ज़िंदा जले हैं। तथा पांच लोग सिरियसली घायल है तथा कई का इलाज अस्पताल में चल रही है।
सूचना पर मोबाइल फोरेंसिक टीम भी पड़ताल के लिए पहुंच गई है। यह हादसा मरदह थाना से करीब 400 मीटर दूर एचटी तार के संपर्क में आने से बस में आ आग लग गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने झुलसे लोगों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

img 20240311 wa06461930291957216997623

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *