उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: जलाभिषेक को उमड़े श्रद्धालु, यातायात पुलिस रही मुस्तैद



गाजीपुर। सोमवार को जनपद के प्रसिद्ध महाहर धाम मंदिर में भगवान शिव को जलाभिषेक करने के लिए रविवार दोपहर से ही कांवड़ियों का झुंड शहर के ददरीघाट से गंगा स्नान व जल लेकर से हर हर महादेव और बोल बम का नारा लगाते हुए गुजर रहे थे। शहर के महुआ बाग, मिश्रा बाजार विशेश्वरगंज, रौजा त्रिमुहानी होते हुए महाहर धाम की ओर कांवरियां निकल रहे थे। इस दौरान शहर के विभिन्न चौराहों पर सुचारू यातायात व्यवस्था के लिए यातायात पुलिस ने कमर कस रखी थी। रौजा त्रिमुहानी पर यातायात उप निरीक्षक रणधीर गिरी की टीम तैनाती थी। इस दौरान उप निरीक्षक रणधीर गिरी बताया कि और रौजा क्षेत्र में बड़े और चार पहिया सहित अन्य वाहनों को डायवर्सन करके कावड़ियों के मार्ग से अलग कर दिया गया है। कावड़ियों को कोई असुविधा न हो इसलिए यातायात पुलिस लगातार उनकी सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाने में लगी हुई है। उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर से ही कावड़ियों का जत्था जलाभिषेक करने के लिए निकल रहा है। भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *