उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजतस्करब्रेकिंग

Ghazipur news: डेढ़ करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो संगे भाई अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार

img 20240910 wa05284293665443033637325

गाजीपुर । पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है, सरकारी मूल्य के हिसाब से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपए मूल्य के अवैध गांजे की खेप को एक कंटेनर में छिपाकर ले जाया जा रहा था, जिसे चेकिंग के दौरान गाजीपुर पुलिस ने बरामद किया है।

एसपी गाजीपुर ने प्रेस कांफ्रेंस कर के इस बरामदगी की पुष्टि की और बताया कि गाजीपुर में भांवरकोल थानांतर्गत पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर एक टाटा कंटेनर में फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अवैध रूप से छिपाकर गांजे की खेप ले जाई जा रही थी, जिसमें वाराणसी के निवासी दो शातिर तस्कर विष्णु पाठक और रविशंकर पाठक पुत्र दीनानाथ पाठक, ग्राम वीरसिंहपुर, थाना राजातालाब, जनपद वाराणसी जो रिश्ते में सगे भाई हैं, और साथ में ही मिलकर अवैध तस्करी का काम करते हैं। इन्होंने पूछताछ में जानकारी दिया है कि ये गांजा तेजपुर रोड, असम से बिक्री के लिए सुल्तानपुर यूपी ले जा रहे थे, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ अनुमानित है। इन दोनो को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके पूरे नेक्सस की छानबीन की जा रही है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्राइम ब्रांच प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह, सर्विलांस प्रभारी शिवाकांत मिश्रा, भांवरकोल थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी और हेड कांस्टेबल विकास श्रीवास्तव शामिल रहे।

img 20240910 wa02374905729203624280222
img 20240910 wa02351071381400358740325 1024x5764921279543957783634 1

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *