उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: दिलदारनगर टैंपू और बाइक की जोरदार टक्कर,पिता, पुत्र घायल,ट्रामा सेंटर रेफर

img 20240807 wa06205248276318521922671




सेवराई। दिलदारनगर थाना क्षेत्र के उसिया फील्ड के पास टैम्पू और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार गहमर कामख्या धाम से दर्शन कर घर जा रहे बाइक सवार पिता पुत्र उसीया फील्ड के पास टेंपू और बाइक में जोरदार टक्कर हो गया। जिसमे बाइक चला रहे संतोष पुत्र परमानंद उम्र 45 और पुत्र आदित्य राज उम्र 15 वर्ष निवासीगण कृपालपुर थाना दुर्गावती जिला कैमूर भभुवा बिहार बुरी तरह घायल हो गए।इसकी सूचना किसी ने 112 को दी मौके पर पहुंचे 112 ने राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को डा. आशीष राय ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
इस बाबत दिलदारनगर थाना प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया की मामला संज्ञान में है। दोनो घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। अन्य विधिक कार्यवाई की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *