उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: दिलदारनगर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत युवक की मौत,शव को लिया कब्जे में

img 20240718 wa05606950477822133524187



दिलदारनगर ।कस्बा के वार्ड 6 निवासी सोनू जायसवाल ने गुरुवार की दोपहर तीन बजे रेलवे स्टेशन से सटे चाय पानी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।अगल बगल के लोगों की सूचना पर पहुंचे स्वजन शव को कब्जे में लेकर घर पहुंचे।पति के शव को देख पत्नी नेहा जायसवाल रोने बिलखने लगी।सूचना पाकर पुलिस भी पहुंची और घटना की जानकारी ली।पत्नी की तहरीर पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई।
   सोनू जायसवाल वार्ड 6 स्थित अपने घर से खाना खाकर वार्ड में ही रेलवे स्टेशन के पास चाय पानी के दुकान पर दोपहर में 15 वर्षीय पुत्र आदित्य जायसवाल व आठ वर्षीय पुत्र आलोक जायसवाल संग दुकान पर गया था।कुछ देर बाद विकास पुत्रों को घर भेज दिया।इसके बाद दुकान का शटर गिरा दिया।कुछ देर बाद पुत्र आदित्य जायसवाल दुकान पर पहुंचा और शटर खोलवाने लगा लेकिन शटर नहीं उठने पर वह जब शटर उठाया तो पिता नीचे गिरे।पुत्र के चीखने चिल्लाने पर अगल बगल के लोग जुट गए।घटना की सूचना पाकर स्वजन भी पहुंच गए और विकास को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।इसके बाद शव लेकर
लोग लेकर घर पहुंचे।घटना के बाद विकास के घर पर लोगों की भारी भीड़ जुट गईं।विकास चाय पानी की दुकान खोलकर परिवार चलाता था।वार्ड के लोगों में इस बात की चर्चा थी कि विकास कई महीनों से पारिवारिक कलह व उधारी को लेकर मानसिक रूप से परेशान था।
थाना निरीक्षक महेंद्र सिंह विकास के घर व दुकान पर भी जाकर जांच पड़ताल किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *