उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: देवैथा गांव निवासी 17 वर्षीय युवक की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत,परिवार में मचा कोहराम

img 20240719 wa07093409094338661999229



सेवराई। तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा पर उस वक़्त हड़कम्प मच गया जब आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गम्भीर रूप से झुलसे एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिवारीजन अस्पताल परिसर में ही चीख पुकार कर रोने बिलखने लगे।
देवैथा गांव निवासी मधुबन यादव के इकलौते पुत्र विश्वजीत यादव 17 वर्ष सिवान में भैंस चरा रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से वह उसकी चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद लोगों के द्वारा उसे आनन फानन में निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विश्वजीत यादव दो बहन एवं एक भाइ में सबसे बड़ा था और परिवार का इकलौता चिराग था। इनके पिता गैर प्रांत में प्राइवेट जॉब करके किसी तरफ परिवार का जीविकोपार्जन चलाते हैं। घटना की सूचना मिलते ही मां कविता देवी एवं अन्य पारिवारि जनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
इस बाबत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रवि रंजन ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झूलसे मरीज को अस्पताल लाया गया था लेकिन अस्पताल आने से पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी।इस संबंध में कोतवाल जमानिया अशेष नाथ सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *