उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: नगरपालिका अध्यक्ष जमानिया के खिलाफ सभासदों का प्रतिनिधिमंडल एडीएम के माध्यम से जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक



गाजीपुर। नगरपालिका जमानियां अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्ता के मनमाना रवैये से आक्रोशित सभासदों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा, हालांकि जिलाधिकारी उपस्थित नहीं थी जिनके स्थान पर एडीएम के द्वारा सभासदों से पत्रक लिया गया। पत्रक में सभासदों ने बताया कि नगरपालिका जमानियां अध्‍यक्ष जय प्रकाश गुप्ता बिना बोर्ड की बैठक बुलाये, सभासदों और बिना प्रस्‍ताव के विकास कार्य करा रहे हैं। जो विधि सम्‍मत नही है। पत्रक में सभासदों ने अध्‍यक्ष पर कई आरोप लगाते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की। सभासदों ने आरोप लगाया कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सभासदों को गुमराह करते हुए बिना बोर्ड की बैठक बुलाए ही नवीन कार्य हेतु प्रस्ताव पास किया जा रहा है। सभासदों ने कहा कि शासन को प्रस्ताव भेजकर नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मनमानी ढंग से कार्य कराया जा सकता है। ऐसी परिस्थितियों में नगर पालिका परिषद जमानिया अध्यक्ष द्वारा किए गए उक्त कार्य विधि विरुद्ध एवं नियमों के विपरीत है। यदि इस प्रकार का कोई पत्र जो बिना बोर्ड के प्रस्ताव के नवीन कार्य हेतु नगर पालिका परिषद जमानिया द्वारा भेजा जाए तो उसे तत्काल निरस्त किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बिना बोर्ड के प्रस्ताव कराए सभासदों को गुमराह कर हस्ताक्षर अध्यक्ष ने अपने नाम से प्रार्थना पत्र पर प्रस्ताव करवा कर नवीन कार्य हेतु बनाकर शासन को भेज सकते हैं। जमानिया के सभासदों ने बुधवार को इस मामले में उप जिलाधिकारी जमानिया को भी पत्रक सौंपा था। पत्रक सौंपने वालों में सदस्य जिला योजना समिति व सभासद सचिन वर्मा, प्रमोद यादव,  रजनीकांत उपाध्‍याय, राधेश्‍याम राम, रोहित शर्मा, राकेश कुमार, मनीष यादव, राज चौधरी, अहमद अली, शमसुन निशा, रफत जहां,  माया देवी, अनिशा खातून, पूनम यादव, रजिया आदि लोग थे।

img 20240613 wa06924698602879324096051

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *