Ghazipur news: नगसर कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली

नगसर। स्थानीय क्षेत्र के गोहदा ग्राम सभा के विशुनपुरा गांव स्थित कम्पोजीट विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने गुरुवार को शैक्षणिक सत्र चौथे दिन स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली। जिसमें प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्कूल चलो जागरूकता रैली विद्यालय परिसर से होकर गांव के विभिन्न मार्गों ,गली मुहल्ले से होते हुए पुन: विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई, इस दौरान रैली में शामिल छात्र-छात्राएं एक भी बच्चा छुटा, शिक्षा का अधिकार टुटा,आधी रोटी खाएंगे फिर भी स्कूल जाएंगे आदि नारे लगा रहे थे। इस दौरान प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने अभिभावकों को अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय विद्यालय में कराने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक मंगलदीप सिंह ,अरसद हसन,धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कन्नौजिया तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री आरती देवी , जगदम्बा देवी तथा विद्यालय की रसोईया आदि मौजूद रहे।