उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग
Ghazipur news: नगसर जमीन बंटवारे की लेकर कहासुनी मारपीट में बदल गई, कई लोग गंभीर रूप से घायल

नगसर। स्थानीय थाना क्षेत्र के असाव में एक ही परिवार में हिस्सेदारी और जमीन बंटवारा को लेकर कहासुनी शुरू हुई जो मारपीट में बदल गई जिसमे कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।ग्रामीणों के अनुसार पिता ने एक ही पुत्र को जमीन लिख दिया है जिसको लेकर घर के बाकी लोग आपस मे भीड़ गए और किसुनदेव पुत्र बसगीत और उनकी पत्नी सुनीता ने अपने ही घर के शुभम सिंह उम्र 19 पुत्र राकेश ,चिन्ता पत्नी राकेश ,गीता पत्नी विमलदेव,विमलदेव पुत्र बसगीत को मारपीट कर घायल कर दिया ।
नगसर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर घायलों को इलाज व मेडिकल के लिए स्वास्थ्य केंद्र रेवतीपुर भेज दिया गया है और प्रकरण की जांच कर उचित कार्यवाही किया जा रहा है।