उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: नगसर मिशन शक्ति के तहत जगजीवन राम इंटर कॉलेज की छात्राओं को जागरूक करते हुए दी गई जानकारी




नगसर । स्थानीय क्षेत्र में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं को किया गया जागरूक हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई।गुड टच बैड टच के बारे में बताया गया,नये कानून के बारे में अवगत कराया गया। जगजीवन राम इण्टर कालेज में महिला आरक्षी रिंकी सिंह ने कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान का फोकस महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है।जबकि ऑपरेशन शक्ति का फोकस उन लोगो को सजा दिलाना और दंडित करना है।जिन्होंने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार या अपराध किया है।त्वरित कार्यवाही के लिए या सहायता के के लिए टोल फ्री नंबरों का निसंकोच उपयोग करे।घरेलू हिंसा, गुड टच,बैड टच के साथ ही उससे बचाव व आत्मरक्षा से जुड़ी जानकारी दी गई। महिला आरक्षी रिंकी सिंह ने कहा कि महिलाएं सशक्त होती है तो समाज भी मजबूत होता है। छात्राओं से कहा कि असमान्य परिस्थिति में घबराएं नहीं बल्कि उसका डट कर सामना करें । साथ ही सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 1090, 1098 , 1076, 1938, 112  आदि का सहारा लिया जा सकता है। व नए कानून के बारे में अवगत कराया गया। कहा कि आज महिलाएं, छात्राएं हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा के दम पर देश, गांव का नाम रोशन कर रही है। किसी भी मुस्किल स्थिति में बताए गए आत्मरक्षा के टिप्स के जरिए सुरक्षा की जा सकती है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *