उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगशिक्षा

Ghazipur news: नगसर लापरवाही में प्रधानाध्यापक सहित चार अध्यापकों को निलंबित करते हुए दो शिक्षा मित्रों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का आदेश 

img 20240707 wa05955934823759760489388




…नगसर थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय उजराडीह में बिजली करेंट की जद में आने से रागिनी की हुई थी मौत….


….बीईओ अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल पिडित परिजनों से मुलाकात कर मृत मासूम के पिता को विभाग की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर एक लाख की नगद सहायतार्थ धनराशि उपलब्ध कराते हुए शोक संवेदना जाहिर किया…


नगसर। स्थानीय  थाना क्षेत्र के उजराडीह कम्पोजिट विद्यालय में बीते शनिवार को बिजली करंट की जद में आने से मृत रागीनी उम्र पांच वर्ष निवासी भरवलियां के परिजनों से आज रविवार को बीईओ अशोक कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षा विभाग का एक प्रतिनिधिमंडल पिडित परिजनों से मुलाकात कर मृत मासूम के पिता भोला राजभर को विभाग की ओर से आर्थिक मदद के तौर पर एक लाख की नगद सहायतार्थ धनराशि उपलब्ध कराते हुए शोक संवेदना जाहिर किया।इस दौरान मौके पर गाँव सहित अगल बगल के प्रधान एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
इसके उपरांत बीईओ ने आज रविवार को भी कम्पोजिट विद्यालय उजराडीह में घट‌नास्थल का घंटो मुआयना किया, इस दौरान उन्होंने विद्यालय में छात्रों एवं अन्य की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह के निर्देश दिए। उन्होंने चेताया कि विद्यालय में सुरक्षा से खिलवाड़ किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बीईओ ने घटनास्थल के जांच रिपोर्ट के साथ ही फोटो-विडियो फूटेज बी एस ए हेमंत राव को प्रेषित कर दिया।
मालूम हो कि इस पूरे घटनाक्रम को गंम्भीरता से लेते हुए बी एस ए ने बीते शनिवार की रात को ही लापरवाही को देखते हुए प्रधानाध्यापक सहित चार अध्यापकों को निलंबित करते हुए दो शिक्षा मित्रों का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया गया।
मालूम हो कि बीते शनिवार को रागीनी पांच वर्ष अपने बडे भाई अंकित के साथ नामांकन कराने विद्यालय पहुंची,इसी दौरान प्यास लगने पर मासूम हैंडपंम्प की ओर जा रही थी कि वह विद्युत करंट के जद में आने से अचेत होकर जमीन पर गिर गई,जिसे आननफानन में डाक्टर के यहाँ विद्यालय के अध्यापक व ग्रामीण ले गये,जहाँ डाक्टर ने मासूम रागीनी को देखते ही मृत घोषित कर दिया था,जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा,वहाँ शिक्षा विभाग और पिडित परिजनों,ग्रामीणों के बीच आपसी सुलह समझौता हो गया,जिसके बाद परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए मासूम के शव को लेकर घर आए ,जहाँ से उसका अंतिम दाहसंस्कार जमानियां  घाट पर शनिवार को ही देर शाम तक कर दिया गया।इस अवसर पर विशिष्ट बीटीसी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, ए आर पी संत कुमार गुप्ता,प्रधान प्रतिनिधि सुधिर सिंह कुशवाहा, प्रधान जीउत राम, सुशील सिंह, राधेश्याम राजभर,बालेश्वर कुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *