Ghazipur news: नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के विभिन्न बैंको में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया,मचा अफरा तफरी

नगसर । नवागत पुलिस अधीक्षक डाक्टर ईराज राजा के निर्देश पर आज गुरूवार को नगसर हाल्ट थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने क्षेत्र मे विभिन्न बैंको में सुरक्षा के मद्देनजर चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान उन्होंने बैंकों के आसपास बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ करते हुए आगे ऐसा न करने एवं कार्यवाई की चेतावनी देकर छोड दिया।पुलिस के इस चेकिंग अभियान के कारण लोगों सहित बैंक कर्मियों में भी अफरातफरी मची रही।इस दौरान बैंक अधिकारियों एवं उसकी सुरक्षा में लगे बैंक गार्डों,पुलिस कर्मियों बैंको की अतिरिक्त सतर्कता बरतने के सख्त निर्देश दिए। इस दौरान बैंकों के बाहर घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी, डीवीआर,सायरन आदि सुरक्षात्मक उपायों की भी स्थिति चेक किया।
बैंक अफसरों व कर्मियों को सुरक्षा के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया।
