उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: नवागत पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाध्यक्षों एवं अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

img 20240715 wa04207958135891139087688



गाजीपुर। नवागत पुलिसअधीक्षक ईरज राजा ने द्वारा सभी सर्किलों के क्षेत्राधिकारियों तथा सभी थानाध्यक्षो/थाना प्रभारियों  के साथ मीटिंग की। मीटिंग में  एसपी द्वारा थाना क्षेत्र में होने वाले विभिन्न अपराधों की प्रकृति तथा अपराधियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली गई। टॉप टेन,गुंडा,माफियाओं तथा अन्य किस्म के अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही के लिए सभी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रशिक्षु क्षेत्राधिकारी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद थे।

img 20240715 wa04225057706998695744451

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *