Ghazipur news: भदौरा रेलवे स्टेशन से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को जोड़ने के लिए रेल लाइन बिछाने के कार्य का सर्वे शुरू


सेवराई। भदौरा रेलवे स्टेशन से ताड़ीघाट ब्रांच लाइन को जोड़ने के लिए 11 किमी लम्बे रेल लाइन बिछाने के कार्य का सर्वे शुरू हो गया है। जीसस से संबंधित क्षेत्र के लोगों में हर्ष व्याप्त है लोगों ने बताया कि इस रेल लाइन के संचालन से दिल्ली हावड़ा मुख्य रेल लाइन सीधे ताड़ीघाट ब्रांच लाइन से जुड़ेगी जो मऊ होते हुए कई जनपदों को पहुंचाएगी। जिससे न सिर्फ लोगों को यात्राओं में सहूलियत होगी बल्कि व्यापार की दृष्टिकोण से भी यह बड़ा सहायक होगा।
यह रेल लाइन भदौरा से दिलदारनगर बाईपास, वायरलेस मोड़ से आगे ताड़ीघाट ब्रांच लाइन में जाकर जुड़ेगा। सर्वे के लिए रेलवे के सिविल विभाग की दो टीम लगी है। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत गंगा नदी में रेल कम रोड ब्रिज पर रेल लाइन बिछाकर गाजीपुर रेल लाइन से जोड़ दिया गया है। जिसके बाद ताड़ीघाट ब्रांच लाइन पर ट्रेनों का संचालन शुरू हो गया है। ब्रांच लाइन को दिल्ली हावड़ा रेल खंड से जोड़ने के लिए भदौरा से दिलदारनगर वायरलेस मोड़ से आगे 11 किमी लम्बा नया रेलवे लाइन बिछाने के लिए दानापुर मंडल के सिविल विभाग के दो टीम द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है। टीम भदौरा से सर्वे करते हुए दिलदारनगर बाईपास रोड से पहले भदौरा – दिलदारनगर रोड पर पहुंच गई है। सर्वे कार्य वायरलेस मोड़ तक होगा। सर्वे का कार्य बीते चार दिनों से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों के द्वारा किए जा रहे हैं सर्वे से क्षेत्रीय लोगों के भी तरह-तरह की चर्चाएं भी बनी हुई है। सर्वे कर होने से लोगों में उम्मीद की किरण जग गई है।
इन बाबत रेलवे विभाग के सर्वेयर दीपंकर ने बताया कि भदौरा से सर्वे कार्य चल रहा है। इस कार्य में सर्वे की दो टीम लगी है। सर्वे कार्य पूर्ण होने के बाद रिपोर्ट मंडल मुख्यालय भेजा जायेगा। तब जाकर रेल लाइन बिछने का कार्य शुरू होगा।