उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगशिक्षा

Ghazipur news: भदौरा शिक्षा क्षेत्र में बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों को नोटिस


सेवराई। (गाजीपुर): बिना मान्यता संचालित हो रहे स्कूलों पर जिला प्रशासन सख्त है।  उच्चाधिकारियों के निर्देश पर खंड शिक्षाधिकारी भदौरा सीता राम यादव ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एकेडमी करहिया सहित पच्चीस विद्यालयों के संचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया। नोटिस में लिखा है कि यदि भविष्य में ऐसे विद्यालय संचालित होते पाए गए तो शासन द्वारा निर्धारित जुर्माना लगा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिससे शिक्षा माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र भदौरा के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एकेडमी करहिया जो 35 वर्ष से बिना मान्यता के आवासीय परिसर में संचालित पाया गया तथा सनराइज पब्लिक स्कूल मनिया, बुद्ध शिक्षा निकेतन गहमर, संत कैंब्रिज स्कूल गहमर, दीप ज्योति स्कूल गहमर, कामाख्या किड्स स्कूल गहमर, सरस्वती शिशु मंदिर गहमर, गौरव पब्लिक स्कूल गहमर, आदर्श विद्यालय गहमर चकवा, ज्योति पब्लिक स्कूल गहमर, जेके मेमोरियल पब्लिक स्कूल पचौरी, प्राथमिक विद्यालय मक्तब सायर, नेशनल मिल्लत विद्यालय निरहू के पूरा, मनीराम पब्लिक स्कूल ताजपुर कुर्रा, सनराइज पब्लिक स्कूल खजूरी, ग्रीन वैली स्कूल दिलदारनगर, ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल दिलदारनगर, मॉडल पब्लिक स्कूल रकसहा, आदर्श लघु माध्यमिक विद्यालय दिलदारनगर, डॉक्टर ए०पी०जे० अब्दुल कलाम विद्यालय दिलदारनगर, सिटी पब्लिक स्कूल दिलदारनगर, होली क्रॉस स्कूल दिलदारनगर, सर्वोदय पब्लिक स्कूल दिलदारनगर, आदर्श माध्यमिक विद्यालय दिलदारनगर, बाल विकास मंदिर दिलदारनगर बगैर पंजीकरण के अवैध रुप से संचालित  हैं। उक्त विद्यालय को भविष्य में संचालित होते पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है और कहा यदि भविष्य में स्कूल संचालित होते पाए जाते हैं तो जुर्माना लगाते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्कूलों में नामांकित बच्चों को नजदीक के विद्यालयों में नामांकित कराने तथा विद्यालय बंद होने का लिखित प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उनके द्वारा विद्यालय संचालित पाए जाने पर अर्थदंड वसूलने के साथ ही कानूनी कार्करवाई रते हुए भवन को सील कराने के कार्रवाई की जाएगी।
-खंड शिक्षा अधिकारी भदौरा सीताराम यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *