उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगसड़क दुघर्टना

Ghazipur news: भांवरकोल अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से बाईक सवार  युवक की मौत।

img 20241019 wa05176610214297942299690



भांवरकोल ।  थाना क्षेत्र के हाईवे गाजीपुर-भरौली मार्ग पर जसदेवपुर मोड़ के समीप सहरमाडीह के पास शनिवार को अपराह्न  अज्ञात वाहन की चपेट में  आने से बाईक सवार  युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक विवेक कुमार पाण्डेय पुत्र अंन्जनी पांन्डेय 20 बर्ष इसी थाना क्षेत्र के जसदेवपुर गांव का निवासी है। पेशे से शिक्षक विवेक टोडरपुर स्थित स्वामी आत्मानंद इंटर कालेज से पढाने के बाद वह अपनी बाईक से अपने गांव लौट रहा था।  इसी बीच वह जैसे ही सहरमाडीह के पास पहुंचा पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद चालक  मौके से वाहन लेकर फरार हो गया। मृतक विवेक अपने तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला पंजीकृत कर सीसी फुटेज के आधार पर वाहन की तलाश की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *