उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल अपराध पर अंकुश लगाना रहेगी हमारी पहली प्राथमिकता नवागत थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह

पत्रकार राहुल पटेल

नवागत थानाध्यक्ष ने भांवरकोल थाने का संभाला कार्यभार

गाजीपुर। नए थानाध्यक्ष के रूप में प्रमोद कुमार सिंह ने मंगलवार को भांवरकोल थाने के नए थानाध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद थाने के सभी पुलिसकर्मियों से एवं बैंक कर्मचारियों से औपचारिक जान -पहचान की इसके बाद उन्होंने थाने का जायजा लिया नए थानाध्यक्ष ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल कर महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा करते हुए थाने में पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस बल के साथ बैठक कर विचार-विमर्श कर कई दिशा निर्देश दिया। नवागत थानाध्यक्ष ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाना व अपराधियों पर नकेल कसना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी। सरकार के मिशन को इमानदारी से लागू कराना होगा। इससे पहले प्रमोद कुमार सिंह ने नोनहरा नंदगंज थाने की कमान संभाल चुके हैं।

img 20240305 wa04631615866769192532781
img 20240305 1232273276095468199232840

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *