उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल अराजक तत्वों ने तोड़ा शिवलिंग

रिपोर्ट राहुल पटेल



भांवरकोल : स्थानीय थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के दो शिव मंदिरों में असामाजिक तत्वों ने एक शिव स्थान की शिव पिंड को उठाकर गढे में फेंक दिया था तथा दूसरा बाजार में स्थित पुराने शिव मंदिर में शिवलिंग को तोड़कर असामाजिक तत्वों ने कहीं फेंक दिया था इसकी सूचना ग्रामीणों ने सुबह थाने को दिया मौके पर थानाध्यक्ष भावरकोल प्रमोद कुमार सिंह और चौकी प्रभारी मच्छटी पहुंचे प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह कुंडेसर चट्टी के दक्षिणी तरफ बुढ़वा महादेव की पूजा करने माधव राय जब पहुंचे तो देखा कि  शिव पिंड गायब है तो इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया ग्रामीणों ने इसके खोज बिन शुरू किया तो गढे में फेंका हुआ मिला वही दूसरी घटना गांव के ही दक्षिणी तरफ बाजार में शिव मंदिर की शिवलिंग को तोड़कर अराजक तत्वों ने गायब कर दिया है मंदिर में सुबह पूजा करने पहुंचे रामानंद यादव ने देखा कि शिवलिंग नहीं है इसकी सूचना भी ग्रामीणों को मिली तो भारी संख्या में दोनों स्थानों पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए इस संबंध में गांव के ही रिंकू पांडे ने थाने में लिखित अज्ञात के खिलाफ तहरी दी है इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट लिखी गई है इस पर आवश्यक कार्रवाई होगी

img 20240312 1050215457952243529684238
मौके पर ग्रामीणों
img 20240312 wa04561933061559985527954

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *