भांवरकोल(गाजीपुर)राष्ट्रीय राजमार्ग31पर वीरपुर मोड़ के पास बुधवार को अपराह्न आमने-सामने की बाइकों की टक्कर में वीरपुर निवासी राजीव रंजन राय तथा दूसरा चंदौली जिले का निवासी अंकित सिंह बताया जाता है। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों ही बाइकों के फरखच्चे उड़ गए । मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही चोटिलों को जिला चिकित्सालय भेजवाया जहां चिकित्सकों ने दोनों ही चोटिलों को मृत घोषित कर दिया । वीरपुर निवासी बाइक पर बैठकर राजीव रंजन राय उर्फ निक्कू राय मिर्जाबाद की तरफ से अपने घर जा रहे थे जैसे ही वह वीरपुर मोड़ के पास पहुंचे सामने सामने से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से इसकी जोरदार टक्कर हो गई यह बाइकों का यह टक्कर इतना जोरदार था की दोनों ही बाइको के फरखचे उड़ गए। सूचना पाकर उप निरीक्षक शैलेंद्र कुमार दुबे और उप निरीक्षक अश्वनी प्रताप सिंह अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और गंभीर रूप से चोटियों को जिला चिकित्सालय भिजवाया। वीरपुर निवासी राजीव रंजन राय उर्फ निक्कू अपने माता-पिता की इकलौती संतान थे और घर पर ही रहकर कृषि कार्य करते थे मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया पत्नी निशा राय तथा तीन पुत्रियां आध्या राय ,बेबी राय व बीरा राय का रोते रोते बुरा हाल था ।