उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल कुण्डेसर में धूमधाम से निकलीं भव्य शिव बारात

रिपोर्ट राहुल पटेल

यूपी के गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र कुण्डेसर में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अद्भुद नजारा देखने को मिला। शुक्रवार को धूम-धाम से शिव बारात निकाली गई। भूतों की टोली ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते बाराती बने। बारात मंदिर प्रांगण में बने मंडप में पहुंची। जहां पर बाबा शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया गया। इस दौरान भक्तों के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। शिव-पार्वती विवाह को देखने के लिए क्षेत्रीय लोगों के साथ ही सैकड़ों गांव के ग्रामीण पहुंचे थे।





कुडेसर स्थित मंदिर से शिव जी की बारात निकाली गई। भक्तों ने इस दौरान शिव बारात और भूतों की टोलियों पर फूलों की बरसात की। कुडेसर के विभिन्न रास्तों से होते हुए,  मंदिर पहुंची। इस दौरान भक्तों के लिए जगह-जगह भंडारे व ठंडाई की व्यवस्था भी की गई थी।



झाकियां बनी आकर्षण का केंद्र
बाबा शिव की बारात में हजारों महिलाएं, पुरुष व बच्चे भक्ती गीतों की धुन पर नाचते-झूमते व जयकारे लगाते नजर आए। बाबा की बारात में , व शिवलिंग समेत नंदी की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया। वहीं, बाबा शिव की बारात में गंगा-जमुना तहजीब भी देखने को मिली। हिंदू-मुस्लिम सभी शामिल थे। बारात में घोड़ों का नाच, ढोल व लट्ठमार नाच, शिव तांडव जैसी कला आकर्षण का केंद्र रहा।

चप्पे-चप्पे में तैनात रही पुलिस
शिव बारात में प्रशासन भी चौकन्ना दिखा। चप्पे-चप्पे में पुलिस तैनात रही। इस मौके पर  ग्राम प्रधान पप्पू सिंह, संतोष राय , अशोक सिंह, मोनू राय, हरिमोहन पाल,गोलू पटेल,स्वप्निल वरुण शिव-पार्वती की आरती की। विवाह संपन्न होने के दौरान बाबा की बारात का समापन शिव मंदिर के लिए क्षेत्र घूमते हुए हुआ।

10004620774349549234099910579
1000462754353913936516641963
1000462073509895298475928325
10004620403845331617246467052

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *