उत्तर प्रदेशक्राइमगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल घर से नाराज़ होकर निकले युवक ने फांसी लगाकर दी जान



भांवरकोल। थाना क्षेत्र के सिरीपुर-मुडे़रा गांव निवासी एक युवक कणॆ प्रजापति 24 बर्ष  ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जाता है सिरीपुर गांव निवासी हरेन्द़ प्रजापति का पुत्र कणॆ बीती रात गांव के दक्षिण अमरूपुर के  सीवान में नीम के पेड़ में मफलर से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। गा़मीणों को इस घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह लोग सिवान में गए तो घटना की जानकारी हुई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों की को दी। बताया जाता है कि वह नशे का आदी  था। मृतक कणॆ तीन भाइयों में दूसरे नंबर था। इसका बड़ा भाई  श्रीकांत कहीं निजी क़ंपनी में काम करता है जबकि छोटा भाई छोटा गांव में रहकर मजदूरी करता है। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष प्रमोद सिंह ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर सूचना दर्ज कर  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

img 20240319 wa05937419888715700353639

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *