उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल पुलिस अधिकारियों ने बलिया सीमा सटे गांवों एवं घाटों का पैदल मार्च कर किया निरीक्षण



गाजीपुर । जनपद सीमा से सटे बलिया जनपद के नरही थाना अंतर्गत कोरंटाडीह पुलिस चौकी के पास भरौली तिराहे पर गत 24 जुलाई की रात पुलिस के आला अधिकारियों एडीजी वाराणसी पियूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण द्वारा अवैध वसूली एवं तस्करी के मामले में की गई छापेमारी और उनके द्वारा पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई  पुलिसकर्मियों एवं अपराधियों में भी हड़कंप मच गया है। पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से बलिया जनपद से सटे आसपास की पुलिस भी काफी सतर्क हो गई है। इस जनपद सीमा से सटे  भांवरकोल थाने के विभिन्न गंगा घाटों पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी एसडीएम मुहम्दाबाद मनोज कुमार पाठक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी अतर सिंह एवं थानाध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी के साथ सीमा के आसपास के गांव एवं गंगा घाटों लोहरपुर, पलिया बुजुर्ग एवं वीरपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीणों से पशु तस्करी एवं शराब तस्करी आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने मौजूद नाव संचालकों से बात कर तस्करी के बावत अधिकारियों के बारे में जानकारी ली उन्होंने नविको की चेताया कि अगर किसी भी प्रकार की तस्करी की सूचना मिली तो संबंधित लोगों के खिलाफ गंभीर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने अपनी सक्रियता और तेज कर दिया है । पुलिस की इस सक्रियता से न सिर्फ तस्करों बल्कि तस्करी से संबंधित सभी लोगों में हड़कंप मच गया है । अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान पलियां, लोहरपुर तथा वीरपुर गंगा घाटों का निरीक्षण कर नाव चला रहे नाविकों और मछुआरों को किसी भी अवैध सामानों के इस पार से उस पार करने के काम को बंद करने का सख्ती से निर्देश दिया, कहा कि घाटों पर हमारी बारीकी से नजर है और अगर कहीं भी किसी अवैध सामानों की आवाजाही की कोशिश भी की गई तो ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर एसपी ग्रामीण बलवंत, एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक,सीओ अंतर सिंह, थानाध्यक्ष विवेक तिवारी सदल- बल मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *