उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल पुलिस ने किया ऐसा कार्य कि क्षेत्र में हो रही तारीफ अपने जान को परवाह ने करते हुए पुलिस ने डूब रही युवती को बचाया

रिपोर्ट राहुल पटेल







गाजीपुर। भांवरकोल थाना पुलिस ने ऐसा कार्य किया जिसकी चर्चा क्षेत्र में चारों तरफ हो रही है। स्थानीय थाना पुलिस अपने जान जोखिम में डालकर डूब रही बच्ची को बचाया।
आपको बताते चलें कि पुलिस को सूचना मिली कि गाजीपुर की तरफ से गंगा नदी में बहते हुए एक लड़की शेरपुर गंगा नदी घाट की तरफ आ रही है। पुलिस टीम को सूचना मिलते ही पुलिस ने शेरपुर गांव भ्रमण में कांस्टेबल सुशील कुमार पाण्डेय, जितेश कुमार को भेजा। जो तत्परता पूर्वक गंगा नदी घाट शेरपुर के किनारे पहुंचकर वहां उपस्थित मल्लाहों की मदद से जाल फेंककर तत्काल युवती को बचाया गया एवं प्राथमिक उपचार देने के बाद लड़की से उसका नाम पुलिस ने पूछा तो लड़की ने अपना नाम गरिमा कुमारी पुत्री संतोष ठठेरा निवासी ग्राम बिरनो बताई। पुलिस ने लड़की के घर वालों को तत्काल सूचना देकर बुलाई और पुलिस ने सकुशल सुपुर्द किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *