Ghazipur News: भांवरकोल पुलिस ने निकाली तिरंगा बाइक रैली
![Ghazipur News: भांवरकोल पुलिस ने निकाली तिरंगा बाइक रैली 1 IMG 20230814 WA0473](https://vckhabar.in/wp-content/uploads/2023/08/IMG-20230814-WA0473.jpg)
पत्रकार राहुल पटेल
गाजीपुर। भांवरकोल मेरी माटी मेरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की सोमवार को भांवरकोल थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने तिरंगा यात्रा बाइक रैली निकाली लोगों को अपने घर पर तिरंगा लगाने के प्रेरित किया हर घर तिरंगा लहराने और ग्रामीण क्षेत्र भर में तिरंगा लगाने मकसद भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का महत्व हर आखिरी आदमी तक रैली के दौरान जवानों ने भारत माता की जय एवं अन्य देशभक्ति नारे लगाए इस दौरान आमजन द्वारा भी देशभक्ति के नारे लगाकर एवं तालियां बजाकर तिरंगे का सम्मान करते हुए पुलिस जवानों का उत्साहवर्धन किया इस मौके पर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी, उपनिरीक्षक विकास सिंह, मोनू खरवार, मनोज कुमार, आकाश सिंह, राहुल पाल ,अजय एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे