उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल मच्छटी चौकी इंचार्ज ने पेश की मानवता की मिसाल, लोगों को पिलाई शरबत

रिपोर्ट राहुल पटेल



गाजीपुर। एक तरफ जहां भीषण गर्मी से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है और लोग मारे मारे फिर रहे हैं। चौकी इंचार्ज मच्छटी ओमवीर सिंह ने राहगीरों  और आसपास के दुकानदारों और क्षेत्रीय लोगों को शरबत पिलाकर मानवता की मिसाल पेश की है। आज सुबह से ही पुलिस चौकी के सामने रोड पर बाल्टी और बड़े भागोन में शरबत बनवाकर लोगों को खुद पिला रहे थे। क्षेत्रीय लोगों ने उनके इस कार्य की खूब सराहना की है। इस संबंध में मच्छटी चौकी इंचार्ज ओमवीर सिंह ने बताया कि लगभग 500 से अधिक लोगों को गर्मी से राहत देने के लिए मैंने एक छोटा सा प्रयत्न किया है कि लोगों को राहत मिले। शरबत शरीर को शीतलता प्रदान करता है। इस भयंकर गर्मी में लोगों को कुछ राहत मिल सके।

img 20240615 wa0357933669908639371323
शरबत पिलाते मच्छटी चौकी प्रभारी ओमवीर सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *