Ghazipur News: भांवरकोल मच्छटी चौकी प्रभारी ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, हड़कंप

Published on -

पत्रकार राहुल पटेल

भांवरकोल। रविवार की शाम पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो वाहन स्वामियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान पुलिस ने संदिग्धों की भी तलाशी ली।


जनपद में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण व बाइक सवारों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर लगाम कसने के इरादे से एसपी ओमवीर सिंह के निर्देश पर रविवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए जिस पर सभी थानों की पुलिस चेकिंग अभियान में जुट गई। जिले के सभी थानों के गेट पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

थाना भांवरकोल मच्छटी चौकी प्रभारी ओमकार तिवारी ने राष्ट्रीय मार्ग 31 स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने करीब आधे दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। अभियान के दौरान पुलिस ने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एवं संदिग्धों व उनके सामान की भी तलाशी ली। लेकिन इस दौरान कुछ भी आपत्तिजनक पुलिस के हाथ नहीं लगा।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in