भांवरकोल। स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को अपराहन पीस कमेटी की बैठक थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने कहा कि आगामी त्यौहारों को आपसी सौहार्द एवं भाईचारगी के साथ संपन्न कराने में सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने मौजूद जनप्रतिनिधियों से कहा कि त्योहारों के दौरान कोई भी उपद्रवी या गांव में कोई संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तत्काल पुलिस को दे पुलिस मौके पर पहुंचकर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की क्षेत्र में होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में भी पुलिस को गोपनीय सूचना दें पुलिस सूचना देने वाला का नाम उजागर नहीं करेगी एवं पुलिस कार्रवाई करेगी। इस मौके पर एस आई राजकुमार यादव, मनोज मिश्र, अतुल कुमार सिंह, दिलीप राय, नितेश यादव, ग्राम प्रधान राजेश राय बंगाली, लालबहादुर कन्नौजिया, रामप्रकाश यादव, बृजेश सिंह, चन्द्रमोहन राजभर सहीत काफी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।