Ghazipur News: भांवरकोल महिलाओं को जागरूक करने के लिए लगाई जन चौपाल

Published on -



भांवरकोल । थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने मिशन शक्ति के तहत क्षेत्र के मिर्जाबाद पंचायत भवन पर महिलाओं को जागरूक करने के लिए जन चौपाल लगाई। इस मौके पर उपनिरीक्षक पी0पी0 पांडेय ने महिलाओं को अपराधियों से अपनी रक्षा एवं बचाव करने के टिप्स व जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चट्टी चौराहे पर किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या अन्य घटनाओं को पुलिस को सूचना दें। पुलिस आपकी सहायता में मौके पर तुरन्त पहुंचकर आपकी मदद करेगी।इस मौके पर उन्होंने महिला हेल्प नंबर भी नोट कराया। मौके पर महिला पुलिस ज्योति सरोज ने महिलाओं को मिशन शक्ति, एंटी रोमियो एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित जानकारी महिलाओं को जागरूक किया गया। बताया कि केंद्र सरकार महिलाओं के कल्याण के लिये प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना सहित महिलाओं के कल्याण के लिये केंद्र सरकार अनेक योजनाएं चला रही है। इसके अतिरिक्त महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिये मिशन शक्ति के तहत उनको जोड़ना चाहते है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे स्वयं भी थोड़ा जागरूक बने और अपनी महिला साथियों को भी जागरूक बनाये। इस मौके पर एस आई पी पी पांडेय, आरक्षी अजय कुमार सहित काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।

About the Author
For Feedback - feedback@vckhabar.in