गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के रानीपुर गांव में बृहस्पतिवार को दोपहर में पहुंची बिजली विभाग की टीम से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। चोरी से बिजली उपभोग करने वाले लोगों में काफी बेचैनी देखी गई। लोग तेजी से अपने तार खंभे से उतारते नजर आए। बिजली विभाग के अधिकारियों ने गांव में 86 लोगों के विद्युत कनेक्शन चेक किये। उप खंड पदाधिकारी मुहम्मदाबाद अमित कुमार राय ने बताया कि रानीपुर गांव में बृहस्पतिवार को अभियान चलाकर विद्युत कनेक्शन चेक किए गए हैं। चेकिंग के दरमियान 5 लोगों के ऊपर विद्युत चोरी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया गया है और 23 लोगों के कनेक्शन विच्छेदन की कार्रवाई की गई ,12 लोगों के विद्युत भार को बढ़ाया गया है। दोपहर में बिजली विभाग की टीम के रानीपुर गांव में पहुंचने की सूचना पूरे गांव में जंगल में आग की तरफ फैल गई। चोरी से विद्युत उपयोग करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। विद्युत चेकिंग टीम उप खंड अधिकारी अमित कुमार,अवर अभियंता चंदन सिंह एवं संबंधित लाइनमैन व विद्युत विभाग के कर्मचारी रहे।