उत्तर प्रदेशखेलगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news:  भांवरकोल वालीबाल खेल अष्ट शहीदों की धरती शेरपुर की पहचान है –  डा0 राहुल राय



भांवरकोल। क्षेत्र के शहीदों के गांव शेरपुर के शहीद पार्क खेल मैदान पर चल रहे ग्रीष्मकालीन वालीबाल प्रशिक्षण शिविर  सम्पन्न हुआ।इस मौके पर मुख्य अतिथि राहुल हास्पीटल मऊ के प़मुख चिकित्सक डा0 राहुल राय ने कहा कि शिविर के आयोजन में डा0 राधेश्याम राय सहित सभी प़शिक्षकों एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ियों द्वारा किशोर खिलाड़ियों को जिस तरह से  तरासने और निखारने में  मार्गदर्शन मिला इसके लिए मैं सबका आभारी हू। उन्होंने कहा कि गा़मीण अंचल में इस तरह के आयोजन में किशोर तथा छोटे बच्चे जिस उत्साह से भाग लिया इससे मैं काफी गर्व महसूस करता हूं। उन्होंने कहां कि अष्ट शहीदों की धरती पर  इस भीषण गर्मी में बच्चों का इस खेल से पुष्पित पल्लवित हो रहे हैं मैं इसके लिए आयोजकों को साधूवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि बालीबाल शेरपुर की पहचान रही है। इस खेल मैदान से दर्जनों अंन्तराष्ट्रीय एवं खिलाड़ी दिया है। जो अपनी खेल कौशल से देश के विभिन्न राष्ट्रीय संस्थानों में राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तरासने में अपना योगदान दे रहे हैं। उन्होंने वादा किया कि इस खेल के विकास के लिए मैं हरसंभव आर्थिक सहयोग करूंगा।इस मौके पर  विशिष्ट अतिथि सनवीम डालिम्स के प़वंधक हर्ष राय ने कहा कि इस खेल से जुड़ा कोई भी खिलाड़ी चाहे तो उसकी पढ़ाई के लिए मैं अपने संस्थान में नि:शुल्क शिक्षा देने के लिए प़तिबद्ध हूं। इस मौके पर  ओ एन जी सी असम के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मिथिलेश सिंह ने कहा कि अपने खेल जीवन में पहली बार इस शिविर में शामिल छोटे बच्चों का वालीबाल खेल के प़ति लगाव  देख काफी अभिभूत हूं। उन्होंने कहा कि यदि कोई बच्चा या किशोर यदि शाम को खेल मैदान में आएगा तो वह निश्चित रूप से नशामुक्त होगा। इस मौके पर अंन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी चन्देश्वर राय, हरिहर राय, राजकिशोर राय, लल्लन राय,जे0पी0 राय, विद्यासागर गिरी, दुर्गा प्रसाद राय,नीरज राय,राजीव रंजन राय, मानवेन्द्र राय, अश्विनी राय, धनंजय राय, सुशील राय आदि लोग मौजूद रहे।अन्त में शहीद क्लब के कोच हरिहर राय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *