उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का एसडीएम मुहम्मदाबाद ने किया निरीक्षण दिए कड़े निर्देश

img 20241123 wa06309153112140650564838


*गाजीपुर*।  भांवरकोल क्षेत्र के विभिन्न बूथों का उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने एक दर्जन भूतों का औचक निरीक्षण किया उन्होंने उपस्थित बीएलओ को नियमानुसार नाम जोड़ने, संशोधन करने और विलोपन करने की निर्देश दिए। कम प्रगति करने वाले बीएलओ को उन्होंने कड़ी फटकार  लगाई। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश पर मुहम्मदाबाद में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है 9, 10, 23, 24 नवंबर को मतदाताओं का नाम जोड़ने और हटाने और संशोधन का कार्य किया जा रहा है। एसडीएम मुहम्मदाबाद मनोज कुमार पाठक ने सबसे पहले भंव
भांवरकोल ब्लॉक के भदौरा स्थित बूथ संख्या 238 एवं उसे 239 का औचक निरीक्षण किया। उपस्थित बीएलओ अनीता सिंह को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। दूसरे बूथ बीएलओ गीता तिवारी अनुपस्थित थी। इसके बाद एसडीएम ग्राम माचा स्थित बूथ संख्या 267 एवं 268 का निरीक्षण किया। फिर वह ग्राम नरसिंहपुर स्थित बूथ संख्या 333 का निरीक्षण किया। इसी क्रम में उन्होंने धनेठा स्थित बूथ संख्या 332 का निरीक्षण किया और उपस्थित बीएलओ शीला देवी पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें  काम में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। फिर वह ग्राम बाठा स्थित बूथ संख्या 259 पहुंचे जहां मौजूद बीएलओ संतोष कुमार कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देश दिए। उन्होंने साफ किया कि फॉर्म 6, फार्म 7, और फॉर्म 8 के काम में तेजी लाई जाए,। एसडीएम द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण से भांवरकोल क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय के अध्यापकों में भी हड़कंप मचा हुआ था। उन्होंने सुखडेहरा स्थित बूथ संख्या 240,241 242 ,243 का भी निरीक्षण किया। जिसमें किरण राय  बीएलओ अनुपस्थित पाई गई। उन्होंने साफ निर्देश दिया की बीएलओ कम से कम 20 फार्म पर कम होनी चाहिए। एसडीएम द्वारा किए जा रहे औचक निरीक्षण की सूचना जैसे ही क्षेत्र में पहुंची ,वैसे ही प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों में हड़कंप मच गया। उन्होंने विद्यालयों में बच्चों के कम उपस्थिति पर भी नाराजगी जाहिर की।

img 20241123 wa06292621989657640289313

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *