उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news:  भांवरकोल संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव

img 20240505 wa00995262779854204408427
मृतक का फोटो



भावरकोल थाना क्षेत्र के सुखडेहरा निवासी रविंद्र कुमार गुप्ता के 14 वर्षीय पुत्र अशोक गुप्ता का शव संदिग्ध परिस्थिति में गांव से पश्चिम बन रहे अपने मकान के दीवार से मृत हालत में पाया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र गुप्ता भावरकोल चट्टी पर छोला चार्ट की दुकान लगाकर अपना परिवार का भरण पोषण करता था दुकान पर जाने के लिए अशोक के बड़े भाई 27 अप्रैल को सतीश गुप्ता ने डांटा था डाट खाने के बाद अशोक गुप्ता घर से निकल गया बहुत खोजबीन करने के बाद जब उसका पता नहीं चला तो उसके परिजन नहीं थाना भावरकोल में एक लिखित तहरीर दी आज दिन शनिवार को उसके चचेरे भाई शिवम गुप्ता समय लगभग 3:30बजे दिन में निर्माणधीन मकान घूमने गया तो देखा कि मृतक अशोक गुप्ता का शव दीवार के सहारे खड़ा है सूचना घर वाले को दिया तो खबर सुनते ही घर में कोहरा मच गया भारी संख्या में लोग वहां इकट्ठा हो गया किसी ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दिया मौके पर अपने हमराहियों के साथ थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह पहुंचे ग्रामीण पुलिस अधीक्षक बलवंत सिंह क्षेत्राधिकार मोहम्मदाबाद अतर सिंह पहुंचकर घटना का जायजा लिया इस संबंध में अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का सही पता चलेगा कि इसकी मृत्यु कैसे हुई है अशोक गुप्ता दो भाइयों में सबसे छोटा था उसकी तीन बहन रेखा अंजलि नीलम और मां गीता देवी का रो,रो होकर बुरा हाल हो रहा है शव कब से मिलेगा पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए गाजीपुर भेज दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *