उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल सड़क दुर्घटना में घायल सिपाही की मौत, गांव पहुंचा पार्थिव शव राजकीय सम्मान के साथ

भांवरकोल: पखनपुरा निवासी मुहम्मद एमामुलहक (50) पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर लखनऊ में तैनात थे। वह दो दिन की छुट्टी लेकर घर आए थे। मंगलवार को मुहम्मदाबाद यूनियन बैंक में किसी काम से गए थे। बैंक से निकलकर जैसे ही तिवारी मोड़ के पास पहुंचे पिकअप के धक्के से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परिजन उपचार के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर ले गए। जहां बुधवार की शाम को इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज पार्थिव शरीर पखनपुरा गांव पहुंचा राजकीय सम्मान के साथ लोगों ने नमाज़ अदा कर शव को दफन किया इस मौके पर ग्राम प्रधान जुबेर अहमद, टिंकू, थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, चौकी प्रभारी मच्छटी ओमवीर सिंह सहित अन्य पुलिसगण मौजूद रहे मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज करने के साथ चालक को पकड़ने में जुटी है

screenshot 2024 0307 190133891687818471364031
img 20240307 wa038517826211111678507980

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *