उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल सेवानिवृत्त दो ब्लाक कर्मियों को दी गई बिदाई

सेवानिवृत्त दो ब्लाक कर्मियों को दी गई बिदाई।
भांवरकोल   – भांवरकोल परिसर सभागार में खंड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित सम्मान समारोह एवं बिदाई कार्यक्रम में सेवानिवृत्त बरिष्ठ सहायक राजेंद्र बाबू, एवं सरफराज बाबू उर्दू अनुवादक को बिदाई दी गई । इस मौके पर  प्रमुख प्रतिनिधि आनंन्द राय मुन्ना ने सेवानिवृत्त कर्मियों को अंगबस्त़ एवं स्मृति चिन्ह संविधान की पुस्तक, गीता, कुरान  देकर सम्मानित किया। इस मौके पर आनंद राय मुन्ना ने कहा कि शासन के ् नियमों के अनुसार शासकीय सेवा से निबृति आवश्य प्रकि़या है। इस प़कि़या से सभी को गुजरना पड़ता है। लेकिन पूरे कार्यकल के दौरान जिस निष्ठा से शासकीय दायित्वों का  बखूबी निवऀह्न किया वो आने वाली कर्मियों के लिए अनुकरणीय होगी। उन्होंने कहा कि आज भले ही शासकीय सेवा से आपकी निबृति हुई है। लेकिन मेरी कामना है कि   कि आप लोग स्वस्थ एवं प्रसन्न रहे। परिवार में रहकर समाज सेवा से जुड़कर समाज  के दायित्वों एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में अपना योगदान अवश्य देंगे। इस मौके पर खंड बिकास अधिकारी रामकृपाल यादव, एडीओ पंचायत नवऀदेश्वर तिवारी,आई एस बी राजेंद्र कुमार, बरिष्ठ लेखाकार हरिशंकर प़धान, शिवजी राय,  एडीओ स0क0 बिपिन कुमार गुप्ता, सुनील कुमार, सचिव सूर्यभान राय, चंन्द्रिका प्रसाद, राजकुमार यादव,  शोभनाथ शुक्ला, रबीन्द्र यादव, ज्ञानेन्द्र यादव, शशिकांन्त, पिंन्टू कुमार सरोज, अजीत गौतम, बृजेश कुमार,  रतन कुमार, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सूर्यभान राय ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *