उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भांवरकोल हौसला बुलंद चोरों ने कुडेसर गांव में सोने चांदी के आभूषण और नकदी पर हाथ किए साफ

img 20241002 wa08821383352046236057318



भांवरकोल(गाजीपुर) थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव में मंगलवार की रात चोरों में सुरेश शर्मा के घर में छत के रास्ते घुसकर चालीस हजार रुपये नगदी सहित कुछ सोने और चांदी के आभूषण भी चुरा ले गए। परिवार जनों के अनुसार कर लगभग आधी रात को छत के रास्ते घर में घुसे। उसे समय मकान के दो कमरों में पुत्र और पुत्रवधू सोए हुए थे। चोरों ने उन दोनों कमरों का बाहर से सिटकिनी लगा दिया और बगल के एक कमरे में लगा ताला तोड़कर उसने रखा दो बक्सा और दो बैग चुरा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस सेवा की 112 नंबर पर फोन कर सूचना देने के साथ ही खोजबीन शुरू की गई गांव के पश्चिम सिवान में खुले हुए बक्से और बैग मिले, उसमें कपड़े वगैरह सुरक्षित मिले लेकिन उसमें रखा नगद पैसा एवं आभूषण (सोने का झुमका ,मंगलसूत्र, अंगूठी एवं चांदी का पायल) गायब था। चोरों ने सुंयोजित ढंग से पास पड़ोस के अन्य घरों का भी बाहर से सिटीकनी बंद कर रास्तों पर कुछ कांटे भी फैला दिए थे जिससे लोग आसानी से वहां न पहुंच सकें। सुरेश शर्मा ने इस संबंध में तहरीर दे दी है।

img 20241002 wa09108834736238932724119

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *