उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंगराजनीति

Ghazipur news: भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर ने 10 जगह पर किया नुक्कड़ सभा हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद


*रिपोर्ट कृष्ण कुमार मिश्रा*
गाजीपुर/ भावरकोल ब्लाक के भाजपा मंडल इकाई भँवरकोल के कार्यकर्ता सम्मेलन में   गोड्उर , बलियरिया ,सियाड़ी, जगदीशपुर,कनुवान, में वर्तमान प्रधान डॉ जितेन्द्र राय प्रधान के आवास पर,  लोहरपुर, सजना, मिर्जाबाद, बसनीया चट्टी,गाँव मे   सम्पन्न हुआ  सम्मेलन की  शुरुआत भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर व  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भावरकोल आनंद राय मुन्ना , एवम पीयूष राय लोकसभा के संयोजक राजीव मोहन चौधरी, विधानसभा  संयोजक श्यामराज तिवारी ने  ने शुरूआत किया इस अवसर पर नीरज शेखर ने कहा कि हमे 2024 की भूल को नही दोहराना है उस हर की पीड़ा आज भी सालती है इसी विधानसभा से संदेश जाता है पूरा बलियां जिले के के लोग मुहम्मदाबाद को देखते है जो इस क्षेत्र में चुनाव एक दूसरे को लड़ कर जीतते थे आज उनका सफाया हो रहा है ।भाजपा हमेशा गरीबो की पार्टी रही है उनके कल्याण के लिए सदैव तत्पर रही है विपक्ष कभी भी राम मंदिर नही गया है  ।।लोकसभा भाजपा की मंडल इकाई को सबसे मजबूत संगठन माना जाता है और बूथ अध्यक्ष भाजपा संगठन का रीढ़ है जिसके बदौलत भाजपा दस वर्षों से सरकार में है और दो तिहाई बहुमत से जीत रही है।उन्होंने विधान सभा महामंत्री ,उपाध्यक्ष,शक्तिकेन्द्र संयोजक व प्रभारी,मंडल उपाध्यक्ष,मंडल मंत्री और बूथ अध्यक्षो को जंसमपार्क तेज करने को कहा।इस अवसर पर सहसंयोजक जितेंद्र नाथ पांडेय,भाँवरकोल ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद राय मुन्ना,  भजपा नेता पीयूष राय,भाजपा नेता वीरेंद्र राय,लोकसभा के मीडिया प्रभारी प्रमोद राय,विजयशंकर राय,विधानसभा विस्तारक विनीत राय,जिला पंचायत सदस्य अनिल राय मुन्ना, मिश्रवलिया प्रधान प्रतिनिधि आत्मेंश मिश्र  प्रधान संजू राय, तिलकधारी राय,रविन्द्र नाथ राय,मनोज राय,अश्वनी राय,जयकृष्ण राय  और इस कार्यक्रम में  सभी वर्ग के लोग मौजूद रहे  इसके साथ ही और कानूवान ग्राम सभा के वर्तमान प्रधान जितेंद्र भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं भी उपस्थित रहे।संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष शशांक शेखर राय व अध्यक्षता परशुराम उपाध्याय इत्यादि लोग  रहे@कृष्ण कुमार मिश्रा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *