उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: भू माफिया के खिलाफ दलित परिवार हाथों में तख्तियां लेकर भाजपा नेता के खिलाफ जमकर लगाई नारा: सुसाइड करने का पूरा परिवार दिया खुली चुनौती,शासन प्रशासन के उड़े होश


जखनिया। भुड़कुड़ा कोतवाली अंतर्गत करीमुल्लाहपुर रामबन गांव निवासी पद्माकर राम ने भाजपा जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह और उनके अज्ञात गुर्गो द्वारा निजी भूमिधरी गांटा संख्या 86 रकबा 4,12,2002 में जबरदस्ती कब्जा कर लिया और उसपर स्कूल निर्माण के लिए गिट्टी,सीमेंट गिराकर कब्जा किया तथा मेरे नाबालिग बेटे इंद्रजीत को भू माफिया के गुर्गों ने बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया।जब थाने और तहसील के अधिकारी को अवगत कराया तो कोई सुनवाई नहीं किए।पीड़ित पद्माकर राम, पत्नी शशि कला देवी, बड़ी बेटी अर्चना, रंजना,बेटा इंद्रजीत आज शाम 3:00 बजे रामबन करीमुल्लापुर गांव से हाथों में तख्तियार लेकर हमें न्याय दो न्याय दो, पूर्व माफिया के गुर्गों पर कार्यवाही करे ,नाबालिग बेटे को मारा उसे कड़ी कार्रवाई करें, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विपिन सिंह पर कार्रवाई करें सहित अन्य स्लोगन लिखकर परसूपुर, जखनिया बाजार, जखनिया ब्लॉक, तहसील पर 4:00 बजे पहुंचे । तहसील में नारे लगाने से अधिवक्ताओं और उपस्थित लोगों में हड़कंप मच गया ।तत्काल मौके पर नवागत तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने पीड़ित परिवार की समस्याओं को लेकर पूरी बात सुने और पत्रक लेकर तत्काल संबंधित लेखपाल ,कानूनगो को मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश दिए।नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने बताया कि इस परिवार का मामला क्या है पूरे प्रकरण का अभी मेरे जानकारी में नहीं है। तत्काल संबंधित कानूनगो,वे लेखपाल को भेज कर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *