उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजब्रेकिंग

Ghazipur news: मतदाता जागरूकता लीग मैच में नारियाओ की टीम ने मारी बाजी, खण्ड विकास अधिकारी जमानिया ने सिक्का उछाल कर मैच का किया शुरुवात



दिलदारनगर। लोकसभा निर्वाचन 2024 में अधिक से अधिक मतदान  हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी गाजीपुर द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत खंड विकास अधिकारी जमानिया के द्वारा क्षेत्र के फूली स्थित आदित्य लाल जनता योगेश हाई स्कूल के खेल मैदान में वोटर प्रीमियर लीग क्रिकेट के टूर्नामेंट का आयोजन जमानिया ब्लॉक के 16 ग्रामसभाओं की टीमों के बीच  6 अप्रैल से कराया जा रहा था ।जिसका फाइनल मैच गुरुवार को नरीयांव और ताजपुर के बीच खेला गया। जिसमें नरीयाव की टीम ने 47 रन से जीत दर्ज की । टॉस जीतकर नरीयांव ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और ताजपुर को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य दिया जिसका पीछा करते हुए ताजपुर की टीम 10 ओवरों में महज 68 रन ही बना पाई। खंड विकास अधिकारी जमानिया बृजेश अस्थाना ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा टास् करा कर मैच का शुभारंभ किया। अंत में विजेता और उप विजेता टीम को ट्राफी देकर सम्मानित भी किया और उपस्थित जनता से 1 जून को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की।इस मैच में अंपायर की भूमिका भोला यादव और अभिषेक तथा स्कोरर की जिम्मेदारी सराय मुरादअली प्रधान प्रतिनिधि राकेश राम ने निभाया।इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जमानिया सुरेंद्र पटेल,एडीओ पंचायत उमेंद्र प्रताप सिंह,एडीओ एलएसबी दिग्विजय सिंह,एडीओ कृषि कमला प्रसाद,ग्राम प्रधान फूली डा श्याम नारायण सिंह,सचिव फूली अरुण कुमार,पंचायत सहायक मनोज यादव,बेसिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह तथा ब्लॉक क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतो के प्रधान,ग्राम विकास अधिकारी,पंचायत सहायक ,सफाई कर्मचारी,ब्लॉक के अभियंता तथा भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

img 20240509 wa04688720194994542805629

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *