उत्तर प्रदेशगाजीपुरटॉप न्यूजपुलिस मुठभेड़ब्रेकिंग

Ghazipur news: मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस और बदमाशों ने बीच हुई मुठभेड़ दो बदमाश घायल

रिपोर्ट राहुल पटेल



गाजीपुर।  मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात हुई मुठभेड़ में घायल दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।
बताया गया कि 19 मार्च 2024 की रात को थाना मुहम्मदाबाद अंतर्गत तिवारीपुर मोड़ के पास प्रभारी निरीक्षक मुहम्मदाबाद द्वारा चेकिंग की जा रही थी‌। पुलिस टीम ने जब वहां से गुजरने वाली एक मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार दो बदमाशों ने फायर करते हुए भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम में उनका पीछा कर हाटा रेलवे क्रासिंग के पास घेराबंदी की गयी। वहां मुठभेड़ मे पुलिस द्वारा किये गए जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों को पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गये।
घायल बदमाशों में गौतम साहनी पुत्र विनोद साहनी निवासी भदैनी थाना लंका जनपद वाराणसी तथा समीर सोनकर पुत्र माता प्रसाद सोनकर निवासी भगवानपुर थाना लंका जनपद वाराणसी रहे। पुलिस ने उनके कब्जे से एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, दो तमंचा .315 बोर तथा पांच खोखा कारतूस व दो जिन्दा कारतूस, आठ पीली धातु के कंगन और 2800 रु नगद बरामद किया।पुलिस ने घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी लेने में जुटी है।

img 20240320 wa02846213499747547309803
घायल बदमाश छाया
एसपी ग्रामीण बलवंत सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *